2:04 am Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एनएसएस शिविर के तीसरे दिन चलाया सड़क सुरक्षा अभियान

ग्राम नरऊ बुजुर्ग में चल रहे राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूं के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वामी विवेकानंद इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सड़क सुरक्षा दिवस आयोजित किया गया।कार्यक्रम अधिकारी डॉ सतीश सिंह यादव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए रैली निकाली तथा गांव के मुख्य चौराहे से लेकर ककराला रोड के मोड़ के तिराहे पर दोपहिया वाहन चालकों को रोककर हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए आग्रह किया गया।
बौद्धिक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ रविन्द्र सिंह यादव ने कहा कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए यातायात के नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए नस स्वयंसेवियों को विशेष रूप से नस स्वयंसेवियों को आगे आना होगा उन्होंने कहा कि नशे की हालत में बिना सीट बेल्ट लगाएं और बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों की जान का खतरा अधिक होता है विशिष्ट अतिथि हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रेमचंद चौधरी ने कहा कि क्षतिग्रस्त मार्ग और तेज रफ्तार में चलने वाले वाहन भी मौत को आमंत्रण देते हैं । उन्होंने स्वयंसेवियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान को गति प्रदान करने तथा दुर्घटना में घायल लोगों की सहायता करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डॉ नीरज कुमार, अंकुश सुशील ,पवन कुमार, अनुज प्रताप सिंह, रचित शर्मा, करन पाल,राजलक्ष्मी गुप्ता, दीपांशु गुप्ता, आयुष गुप्ता, मोहन, खुशबू महेश्वरी, वंदना, रिचा, पुष्पेंद्र कश्यप, शीतल, अंबिका शाक्य, आराध्या मिश्रा, रवि प्रताप, सचिन कुमार, अंशिका, नव्या ,योगिता यादव, शैलवी, मुस्कान सागर आदि उपस्थित थे।

About Samrat 24

Check Also

बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने शुक्रवार को कस्बा फैजगंज बेहटा में अभियान चलाया

बिसौली। बिजली के बड़े बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विभाग ने शुक्रवार को कस्बा फैजगंज बेहटा …