उझानी बदांयू 14 फरवरी। नगर के घंटाघर मार्केट सिथ्ति बैंकआफ बड़ोदा की मिनी शाखा ( बीसी ) में बीती रात शटर उढ़ा कर चोर ने लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जबकि बीस कदम की दूरी पर पुलिस बूथ है। जानकारी के अनुसार घंटाघर मार्केट में मनोज गोयल की बेंक आफ बड़ौदा का फ्रेंड्स कम्प्यूटर के नाम से जनसेवा केंद्र है। सीसीटीवी में फुटैज दिखाती हैं कि रात 3=15 पर एक शख्स आता है ओर सबदल से शटर की एक साईड उढ़ाकर चला जाता है।
आज सुबह लगभग 5.15 पर शटर के रास्ते दुकान में घुसता है व रेक में रखे 3.56 लाख रूपयों की गड्डीयों को जेब में रखकर निकल जाता है। आज सुबह दुकान खोलने पर मालूम पडता है कि जनसेवा केंद्र में चोरी हो गई। सीसीटीवी देखने पर चोर का चेहरा भी नजर आता है। पीड़ित मनोज गोयल ने सीसीटीवी फुटेज के साथ कोतवाली पुलिस को चोरी की तहरीर सोप दी है। एसएसआई मनोज कुमार ने दुकान का बारीकी से निरीक्षण कर सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
