बदांयू 14 फरवरी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की 15 दिन बाद शुरू हो रहीं परीक्षाओं में केंद्र के 200 मीटर के दायरे में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही 100 मीटर के दायरे में फोटो कॉपी की दुकानें व साइबर कैफे परीक्षा चलने तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं धारा-163 लागू होने से एक स्थान पर तीन से अधिक लोगों के खड़े मिलने पर भी कार्रवाई होगी।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के लिए जिले में बनाए गये केन्द्रों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी चेक किए गए हैं, संचालन सही हो रहा है। परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यवस्थापकों और सुरक्षा कर्मियों के अलावा अन्य किसी का प्रवेश नहीं होगा। छात्रों की तलाशी में कोई भी व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जाएगा। परीक्षा केंद्र के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। किसी सरकारी बोर्ड पर किसी प्रकार का पोस्टर, बैनर वाल पेंटिंग नहीं की जाएगी।
केंद्र के आसपास किसी प्रकार के कार्यक्रम जिसमें लाउडस्पीकर लगने होंगे उसकी अनुमति लेना अनिवार्य है, अन्यथा आयोजक पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम निधि श्रीवास्तव ने डीआईओएस को परीक्षा से संबंधित पूरी तैयारी 20 फरवरी तक हर हाल में पूरी कराने के निर्देश दिए हैं।–