बिसौली। तहसील क्षेत्र के गांव फीरोजपुर में ग्राम समाज पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। शहीद हुए वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सपा जिला सचिव आकाश मिश्रा ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा हमारे वीर जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया इस हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। लेकिन इससे हमारी एकता और देशभक्ति और मजबूत हुई। हमें शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। इधर विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए, जिसमें मुख्यत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया, तथा नाटक और सुन्दर झाकियों का प्रदर्शन किया। मंच का संचालन विकास उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष अम्बरीष उपाध्याय, कोषाध्यक्ष श्याम मोहन उपाध्याय, सलिल मिश्रा, रिंकू मिश्रा, राजेश पाठक, राघव शंखधार, रूपकिशोर शर्मा, राकेश शंखधार सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
