3:09 pm Friday , 4 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिल्सी: बीडीवी कॉलेज में हाईस्कूल के विद्यार्थी की हुई गुडलक पार्टी, दी गई शुभकामनायें

संवाददाता: देव ठाकुर
बिल्सी- स्थानीय भूदेवी वार्षीय इण्टर कॉलेज में दिन शनिवार को हाई स्कूल के बच्चों की एक गुडलक पार्टी का आयोजन किया गया | जिसमें कक्षा 10 के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक टिप्स दिये जैसे कॉपी लिखने का प्रारूप समझाया तथा पेपर पढ़ने के बाद किस तरह से उसको हल करना है आदि सभी बातें समझाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एव गुडलक भी बोला | इस अवसर पर कॉलेज की प्रबन्ध समिति एवं विद्यालय परिवार द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी गई। इस अवसर पर कॉलेज के उप प्रबंधक डीके गुप्ता, प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार शर्मा, प्रदीप सक्सेना, राजेंद्र शर्मा, सुनील कुमार, गीता रानी, माधुरी शांखी, तबस्सुम खान, उमा शर्मा, आरती जैन आदि विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा | संवाद

About Samrat 24

Check Also

मेयर उमेश गौतम की अकूत संपत्ति की जांच शुरू। ईडी ने शुरू की कार्रवाई

। बरेली _ नगर निगम के महापौर डॉक्टर उमेश गौतम की अकूत संपत्ति की जांच …