3:27 pm Friday , 4 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, 12 घायल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। यह हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14, 15 और 16 पर अत्यधिक भीड़ के कारण हुआ। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां लोक नायक अस्पताल में 15 और लेडी हार्डिंग अस्पताल में 3 लोगों को मृत घोषित किया गया। लोक नायक अस्पताल प्रशासन ने हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, रविवार को अवकाश होने के कारण शनिवार को प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस हालात को सामान्य करने में जुटी है। वहीं, मृतकों के परिवारों को सहायता देने और घायलों के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सरकार आवश्यक कदम उठा रही है।

About Samrat 24

Check Also

झुमका तिराहे पर तीन दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

बरेली। परसाखेड़ा स्थित झुमका तिराहे पर सोमवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। …