दिल्ली के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुड़दंगबाजी करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली मेट्रो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ यात्री ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन (एएफसी) गेट से कूदकर बाहर निकलते हुए नजर आए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने इस पर संज्ञान लिया और अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जानकारी साझा की। डीएमआरसी के अनुसार, यह घटना 13 फरवरी की शाम को जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर हुई थी, जो वायलेट लाइन पर स्थित है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे मेट्रो में अनुशासन बनाए रखें और नियमों का पालन करें।