आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाकुंभ में शिरकत करेंगे। सीएम योगी सुबह 10:30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और मेला क्षेत्र के सेक्टर 25 में जलवायु सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद वह स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (सदाफल आश्रम) और संतोष दास सतुआ बाबा के शिविर में आयोजित शिवकथा में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे के बाद वे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
अब तक महाकुंभ में 51 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए हैं।