मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वेलेंटाइन डे के दिन एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक दूल्हे ने बारात निकालने से इनकार कर दिया है. दरअसल दूल्हे और उसके परिवार वालों ने शादी के एक दिन पहले दुल्हन के पिता के सामने एक नई मांग रख दी. इसमें एक थार गाड़ी और 10 लाख रुपये कैश शामिल है. दहेज में इतनी बड़ी रकम और वो भी अचानक आई डिमांड को सुनकर दुल्हन के परिजन आवाक रह गए।
इसके लिए उन्होंने असमर्थता जताई. इसके बाद एन वक्त पर दूल्हा और उसके पिता ने बारात ले कर आने से इनकार कर दिया. इधर, दुल्हन के परिवार के लोग आखिरी समय तक कोशिश कर रहे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आखिर में शादी टूट गई. मामला भोपाल के गांव नारियल खेड़ा का है. जानकारी के मुताबिक यहां रहने वाली दुल्हन निकिता भिलाला औकी शादी राजगढ निवासी राहुल चौहान के साथ तय हुई थी.