बदायूं: जिले के बिसौली थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब महिला सड़क पार कर रही थी और तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने उसे टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,गांव बीघा नगला निवासी उर्मिला देवी अपने मायके नूरपुर पिनौनी जा रही थीं। वह ई-रिक्शा से उतरकर सड़क पार कर रही थीं, तभी चंदौसी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है