1:51 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Oplus_131072

सनातन धर्म छोड़ेंगी महामंडलेश्वर हिमांगी सखी

महाकुंभ में किन्नर अखाड़े का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. अब नया विवाद किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के बयान से शुरू हुआ है. उन्होंने किन्नर अखाड़े में पहले से चल रहे विवाद से दुखी होकर ना केवल किन्नर अखाड़ा, बल्कि वह सनातन धर्म ही छोड़ देने की धमकी दी है. कहा कि अखाड़े के अंदर चल रहा यह विवाद अब उनके बर्दाश्त के बाहर हो गया है. ऐसे में वह जल्द ही धर्म परिवर्तन करने पर विचार करेंगी.

महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने यह बयान किन्नर अखाड़े की ही एक अन्य महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी पर हमले के बाद दिया है.

About Samrat 24

Check Also

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई

14 अप्रैल हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में भारतीय संविधान के निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती …