सुप्रीम कोर्ट में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है, जिसमें उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो *इंडियाज गॉट लेटेंट* में की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की है।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इससे पहले, शुक्रवार को पूर्व सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ के बेटे और वरिष्ठ वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट से मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया था।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने *इंडियाज गॉट लेटेंट* शो में रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई। कोर्ट ने उनके वकील से पूछा कि अश्लीलता और अभद्रता के मानक क्या हैं और सार्वजनिक मंच पर इस तरह की भाषा का औचित्य क्या है।
न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “पॉपुलर होने का यह मतलब नहीं कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी कर सकता है।” सुप्रीम कोर्ट की सख्त फटकार के बावजूद रणवीर अल्लाहबादिया को गिरफ्तारी से सशर्त राहत दी गई है।