1:52 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

रणवीर अल्लाहबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

सुप्रीम कोर्ट में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है, जिसमें उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो *इंडियाज गॉट लेटेंट* में की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की है।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन. कोटिस्वर सिंह की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इससे पहले, शुक्रवार को पूर्व सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ के बेटे और वरिष्ठ वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट से मामले को तत्काल सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया था।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने *इंडियाज गॉट लेटेंट* शो में रणवीर अल्लाहबादिया की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई। कोर्ट ने उनके वकील से पूछा कि अश्लीलता और अभद्रता के मानक क्या हैं और सार्वजनिक मंच पर इस तरह की भाषा का औचित्य क्या है।

न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए कहा कि “पॉपुलर होने का यह मतलब नहीं कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी कर सकता है।” सुप्रीम कोर्ट की सख्त फटकार के बावजूद रणवीर अल्लाहबादिया को गिरफ्तारी से सशर्त राहत दी गई है।

About Samrat 24

Check Also

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई

14 अप्रैल हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में भारतीय संविधान के निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती …