आगरा: कुर्राचित्तरपुर (इरादतनगर) के गांव करोंधना के मजरा बाग खिन्नी में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मायके से बुलाकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
बच्चों को भेजा चॉकलेट लेने, पत्नी पर किया जानलेवा हमला
घटना सोमवार देर शाम की है। आरोपी पति ने पहले अपने बच्चों को पैसे देकर चॉकलेट लेने के लिए बाहर भेज दिया। इसके बाद घर में अकेली पत्नी पर दराती से जानलेवा हमला कर दिया। पहले गले पर वार किया और जब वह फर्श पर गिर गई, तो पेट पर ताबड़तोड़ वार करता रहा।
तड़पती रही महिला, आरोपी हुआ फरार
पत्नी करीब 15 मिनट तक जमीन पर तड़पती रही। जब बच्चे घर लौटे तो पिता को न पाकर शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अवैध संबंध का विरोध बना हत्या की वजह?
घटना के बाद मायके पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और देर रात हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली। मायके वालों ने आरोप लगाया कि पति के अवैध संबंधों का विरोध करने पर उसने पत्नी की हत्या कर दी।
पुलिस जुटी जांच में
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।