1:51 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

चोटी वाले मियां साहब का उर्स कल से होगा शुरू

बदायूं। शहर के मोहल्ला वैदों टोला चक्कर सड़क स्थित हज़रत शाह नसीरउद्दीन हुसैन, हसनी हुसैनी, रहमतुल्लाह अलैह, चोटी वाले मियां साहब का उर्स कल गुरुवार से शुरू होगा। 24 फरवरी दिन सोमवार शाम बाद नमाज़ अस्र मोहल्ला फरशोरी टोला में शाहिद हुसैन, साजिद हुसैन नसीरी के घर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चादर दरगाह जाएगी। 25 फरवरी सुबह कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। उर्स में शहर के अलावा दूर दराज से अकीदतमंद उर्स में शामिल होते हैं। यह जानकारी दरगाह के मुरीद शाहिद हुसैन के पोत्र और साजिद हुसैन नसीरी के पुत्र मोहम्मद अरशद नसीरी और राशिद हुसैन नसीरी ने दी है।

About Samrat 24

Check Also

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई

14 अप्रैल हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में भारतीय संविधान के निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती …