1:49 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूं जामा मस्जिद-नीलकंठ महादेव मंदिर विवाद: आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई

बदायूं में जामा मस्जिद और नीलकंठ महादेव मंदिर को लेकर चल रहे विवाद की सुनवाई आज सिविल जज (सीनियर डिवीजन) फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। न्यायाधीश अमित कुमार की अदालत में यह मामला विचाराधीन है।

इससे पहले 11 फरवरी को सुनवाई होनी थी, लेकिन मस्जिद इंतजामिया कमेटी के वकील अनवर आलम के खराब स्वास्थ्य के चलते अदालत ने सुनवाई की नई तारीख आज के लिए तय की थी।

यह मामला 2022 में तब शुरू हुआ जब अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल ने दावा किया कि जामा मस्जिद की जगह पर पहले नीलकंठ महादेव मंदिर था। हालांकि, मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया।

17 दिसंबर की सुनवाई के दौरान मस्जिद पक्ष के वकील ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए बहस को समय की बर्बादी बताया था। वहीं, मंदिर पक्ष के वकीलों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में इस मामले की सुनवाई रोकने का कोई जिक्र नहीं है।

अब देखना होगा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में आज की सुनवाई में क्या अहम फैसला सामने आता है।

About Samrat 24

Check Also

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई

14 अप्रैल हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में भारतीय संविधान के निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती …