3:10 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

प्रयागराज महाकुंभ में युवती की गला काटकर हत्या, युवक फरार

प्रयागराज। महाकुंभ में स्नान करने आई एक युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई। शव बाथरूम में पड़ा मिला, जबकि उसके साथ आया युवक फरार हो गया। यह घटना प्रयागराज के झूंसी क्षेत्र के आजाद नगर इलाके की है, जहां मंगलवार रात एक युवक और युवती ने खुद को पति-पत्नी बताकर किराए पर कमरा लिया था।

•सुबह हुआ हत्याकांड का खुलासा•
बुधवार सुबह जब किराएदार बाथरूम गए तो वहां युवती का रक्तरंजित शव देखकर दंग रह गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जिस मकान में यह वारदात हुई, वहां कई अन्य किराएदार भी रहते हैं और बाथरूम साझा किया जाता है।

•जांच में जुटी पुलिस•
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। कमरे में खून के छींटे पाए गए हैं। पुलिस मकान मालिक और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। फरार युवक की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

About Samrat 24

Check Also

मोदी, योगी डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को कर रहे साकार – राजीव कुमार गुप्ता

भाजपाइयों ने प्रत्येक बूथ पर मनाई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती। बदायूं :- …