प्रयागराज। कुंभ मेले के दौरान एक अनोखा शिविर चर्चा का केंद्र बना हुआ है, जहां मृत्यु के देवता यमराज की विशेष पूजा की जा रही है। यह पूजा राजस्थान के चुरू जिले से आईं संयोगिता माता के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है।
संयोगिता माता केवल यमराज की पूजा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे चुरू में यमराज का एक विशाल और भव्य मंदिर बनाने की योजना बना रही हैं। यह मंदिर अपनी तरह का पहला यमराज धाम होगा, जहां मृत्यु के देवता की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
मंदिर निर्माण के लिए संयोगिता माता ने प्रयागराज के संगम तट पर विशेष पूजा-अर्चना की और गंगा जल तथा संगम की पवित्र मिट्टी को अपने साथ राजस्थान ले जाने का संकल्प लिया। उनका मानना है कि इस मंदिर से समाज में धर्म और न्याय की भावना को बढ़ावा मिलेगा।