बदायूं। वजीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वजीरगंज निवासी कुंवरपाल (30) पुत्र गंगाधर अपनी बाइक से बिल्सी से वजीरगंज की ओर जा रहे थे। जब वे रूपपुरा गांव के पास पहुंचे, तभी वजीरगंज से बिल्सी की ओर तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कुंवरपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को वजीरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।