3:24 pm Friday , 4 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

दो पक्षों की मारपीट में एक की मौत

इस्लामनगर : थाना क्षेत्र के गांव मुसिया नगला में खेत के पड़ोसी से विवाद होते ही मारपीट हो गई। गांव मुसिया नगला निवासी नेत्रपाल खेती का कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। दोपहर नेत्रपाल का बेटा अवधेश खेत पर ट्रैक्टर लेकर जुताई करने आया था इसी दौरान पड़ोसी ओमवीर के खेत के पास से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था, इसी दौरान ओमवीर के खेत की तारकशी की एक बली उखड़ गई। इसको लेकर विवाद हो गया। इसी बात को लेकर ओमवीर गाली गलौज करते हुए खेत पर पहुंच गया और उसने नेत्रपाल की खेत की तारकशी की बल्ली उखाड़ना शुरू कर दी। इससे दोनों पक्षों में कहासुनी होते हुए मारपीट हो गई। और ओमवीर ने नेत्रपाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। इससे नेत्रपाल की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के अनुसार ओमवीर के खिलाफ गैर इरातन हत्या की प्राथमिक की दर्ज की है।

About Samrat 24

Check Also

सुविचार