3:29 pm Friday , 4 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

आईपीएस केवल खुराना को दी शोक श्रद्धांजलि

बदायूं – उत्तर प्रदेश हिन्दी प्रचार समिति के द्वारा एच एस मल्होत्रा स्कूल में आईपीएस केवल खुराना के लिए शोक श्रद्धांजलि दी गई। शोक सभा का आयोजन किया गया।
केवल खुराना एक अधिकारी ही नहीं थे एक अच्छे साहित्यकार भी थे । उनकी एक पुस्तक भी आ चुकी है। बदायूं जनपद में आज शोक की लहर दौड़ गई है। आज जो भी सुन रहा है उसको इस बेटे केवल खुराना के चले जाने का बेहद कष्ट है क्योंकि हमारे जनपद की वो शान रहे हैं। बहुत ही ब्यवहारिक ,सरल ,और अधिकारी होने के बाबजूद भी उनके अंदर छोटे बड़े होने का बिल्कुल भी दंभ नहीं था । केवल खुराना ने अपने विभाग में तो सबका दिल जीता ही था बदायूं जिले में भी सबका मन को भाते थे। आज हम सब इस दु:ख की खड़ी में परिवार के साथ हैं। ये बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई होना असम्भव है। लेकिन ईश्वर की मर्जी के सामने किसी की नहीं चलती है।
सभी ने केवल खुराना से सम्बंधित तमाम संस्मरण सुनाए और केवल के समक्ष पुष्प अर्पित कर शोक श्रद्धांजलि दी । दो मिनट का सभी ने मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

इस अवसर पर निम्नलिखित महानुभाव उपस्थित रहे। डा मनवीर सिंह,राजेन्द्र गुप्ता,एच एस मल्होत्रा,कामेश पाठक , डा सुशील कुमार सिंह, सौरभ प्रताप सिंह, प्रदीप दुबे, पवन शंखधार, षट्वदन शंखधार, काशीनाथ वर्मा, डा सुरेश शर्मा, ममता ठाकुर, अजीत शंखधार, हरीशंकर मिश्रा, विवेक मिश्र, मनोज चंदेल आदि उपस्थित रहे ।

About Samrat 24

Check Also

सुविचार