उझानी, 26 फरवरी: बीती रात सब्जी मंडी के आंबेडकर पार्क के सामने पीलीभीत के कांवड़ियों और एक पिक-अप चालक के बीच हुए विवाद को कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल अनुपम और बलराम की जोड़ी ने बड़ी मुश्किल से शांत किया। इस घटना ने कुछ ही देर में भगदड़ जैसे हालात उत्पन्न कर दिए थे, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तत्परता से स्थिति को काबू में किया गया।
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 8 बजे कश्यप पुलिया के पास हुई, जब पीलीभीत के कांवड़ियों की टोली की गाड़ी एक पिक-अप से टच हो गई। इससे कांवड़ टूट गया और गुस्साए कांवड़ियों ने पिक-अप चालक की गाड़ी को सब्जी मंडी तक दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने चालक के साथ मारपीट की और गाड़ी का शीशा और लाइट तोड़ दी। चालक को बुरी तरह पीटने से वह लहूलुहान हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही चीता मोबाइल पर तैनात हेड कांस्टेबल अनुपम और बलराम मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने बड़ी मुश्किल से कांवड़ियों को शांत किया और चालक को उनकी गिरफ्त से बाहर निकाला। इसके बाद कांवड़ियों के गुस्से को शांत करते हुए कछला से दूसरी कांवड़ लाने की बात कहकर मामला शांत किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस घटना के दौरान सब्जी मंडी में भगदड़ मच गई थी, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और साहस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा। नगर में आज इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है, और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।