1:49 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अनियंत्रित कार ने मारी बाइक व स्कूटी सवारों को टक्कर,चार घायल

अनियंत्रित कार ने मारी बाइक व स्कूटी सवारों को टक्कर,चार घायल

सुल्तानपुर।कुड़वार-सुल्तानपुर मार्ग पर मंगलवार देर शाम एक अनियंत्रित कार ने स्कूटी और बाइक सवारों को टक्कर मार दी,जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।मंगलवार रात करीब साढ़े सात बजे सुल्तानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने भदहरा में रूपापुर मोड़ के पास पहले स्कूटी सवार सुहैल (पुत्र अहमद नवाज) व इकरार (पुत्र मो. रियाज) को टक्कर मारी। दोनों खैराबाद, कोतवाली नगर के रहने वाले हैं और गंजेहड़ी गांव से कमरा सजाकर वापस लौट रहे थे।

इसके बाद कार ने सामने से आ रही बाइक को भी टक्कर मार दी, जिस पर राम प्रसाद (पुत्र राम केवल) और राकेश (पुत्र अलगू) निवासी अमिलिया, थाना कोतवाली नगर सवार थे। वे कोटा गांव से निमंत्रण से लौट रहे थे।दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक कार के आगे फंस गई, जिसके बाद कार चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हिरासत में ले लिया।कुड़वार थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने बताया कि घटना में शामिल चारपहिया वाहन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।

About Samrat 24

Check Also

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई

14 अप्रैल हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में भारतीय संविधान के निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती …