3:04 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

भाजपा नेता निखिल सिंह ने दिया बड़ा बयान

सुल्तानपुर। लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक सीताराम वर्मा के खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता निखिल सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी नेता जितेंद्र वर्मा उर्फ बाजीगर ने अपनी पत्नी को सपा से टिकट दिलाने और कुर्मी वोटों के ध्रुवीकरण के मकसद से यह साजिश रची थी।बुधवार को शाहगंज चौराहे के निकट अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान निखिल सिंह ने कहा कि बाजीगर ने विधायक सीताराम वर्मा पर कमीशनखोरी और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का झूठा आरोप लगाया, ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके।

उन्होंने कहा कि यह सबकुछ समाजवादी पार्टी में अपनी स्थिति मजबूत करने और लंभुआ सीट से टिकट पाने के लिए किया गया था।जब हमने विधायक सीताराम वर्मा से लखनऊ में मुलाकात की, तो सच्चाई कुछ और ही निकली। विधायक ने किसी भी तरह के विरोध की बात से इनकार किया। इससे स्पष्ट हो गया कि जितेंद्र बाजीगर ने सोची-समझी राजनीतिक चाल के तहत विधायक को बदनाम करने की साजिश रची,” भाजपा नेता निखिल सिंह ने कहा।उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के कुछ नेता जातिगत राजनीति के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जनता को इस साजिश को समझना चाहिए और भाजपा विधायक के खिलाफ झूठे आरोपों को नकारना चाहिए।

About Samrat 24

Check Also

मोदी, योगी डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को कर रहे साकार – राजीव कुमार गुप्ता

भाजपाइयों ने प्रत्येक बूथ पर मनाई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती। बदायूं :- …