बदायूं, 26 फरवरी। महाशिवरात्रि के मौके पर कछला गंगा घाट श्रद्धालुओं और कांवड़ियों से गुलजार रहा। “हर-हर गंगे” और “बम-बम भोले” के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाकर आस्था का परिचय दिया। इसके बाद उन्होंने गंगाजल लेकर शिवालयों पर जलाभिषेक किया और पुण्य लाभ अर्जित किया।
कछला का भागीरथी घाट पिछले कई दिनों से कांवड़ियों की आवाजाही से भरा हुआ था, लेकिन महाशिवरात्रि की रात से श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी रहा। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर गंगा माँ की पूजा-अर्चना की और प्रसाद चढ़ाकर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही, प्रसाद का भोग लगाकर कन्याओं और पुरोहितों को दान-दक्षिणा भी भेंट की।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। कांवड़ियों और स्नानार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई।
