महाकुंभ में युवक सिर्फ महिलाओं को पिला रहा मुफ्त में चाय, भावुक कर देने वाली है वजह
महाकुंभ में साहिल नामक युवक महिला श्रद्धालुओं को मुफ्त में चाय पिला रहा है जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
साहिल ने बताया कि उसकी मां का पिछले साल कैंसर से निधन हो गया था इसलिए उनकी याद में वह यह सेवा दे रहा है।
साहिल ने कहा,मैं लड़कियों में बहन और महिलाओं में अपनी मां को देखता हूं।