8:13 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

महाकुंभ में युवक सिर्फ महिलाओं को पिला रहा मुफ्त में चाय, भावुक कर देने वाली है वजह

महाकुंभ में युवक सिर्फ महिलाओं को पिला रहा मुफ्त में चाय, भावुक कर देने वाली है वजह

महाकुंभ में साहिल नामक युवक महिला श्रद्धालुओं को मुफ्त में चाय पिला रहा है जिसका वीडियो वायरल हुआ है।

साहिल ने बताया कि उसकी मां का पिछले साल कैंसर से निधन हो गया था इसलिए उनकी याद में वह यह सेवा दे रहा है।

साहिल ने कहा,मैं लड़कियों में बहन और महिलाओं में अपनी मां को देखता हूं।

About Samrat 24

Check Also

नवरात्रि में घर एवं दुकान पर झंडा लगाने से बहुत लाभ होता है, भाजपा नेता रजत गुप्ता

संवाददाता अभिषेक वर्मा बदायूँ/यूपी: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा …