बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के परिजनों ने उसके पति रामौतार और जेठ पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के परिजनों के मुताबिक, शादी करीब 13 साल पहले रामौतार से हुई थी। रामौतार मजदूरी का काम करता है और वह अक्सर अपनी पत्नी दुर्गेश के साथ मारपीट करता था। मायके वालों के अनुसार, पति और जेठ ने पहले दुर्गेश की पिटाई की और फिर उसका शव फंदे से लटका दिया।
दुर्गेश का मायका अलीगढ़ जिले के थाना अतरौली के तेहरा गांव में है। दंपती के दो बेटे और दो बेटियां हैं।
घटना की सूचना मिलने पर मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।