प्रयागराज महाकुंभ 2025 के समापन के बाद अब बारी नासिक सिंहस्थ कुंभ 2027 की है। महाराष्ट्र सरकार ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के मंत्री और अधिकारी शामिल हुए। बैठक में सिंहस्थ कुंभ मेला 2027 की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कुंभ मेले के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। वहीं, ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी के अनुसार, यह सिंहस्थ कुंभ मेला 17 जुलाई 2027 (शनिवार) से महाराष्ट्र के नासिक के गोदावरी तट पर शुरू होगा। पिछली बार नासिक में 2015 में कुंभ मेला आयोजित किया गया था। हर 12 साल और उज्जैन में पूर्ण कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है
