26 फरवरी को देशभर में महाशिवरात्रि का पावन त्योहार मनाया गया. लेकिन इस मौके पर दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में व्रत फलाहार करने के दौरान दो छात्र गुटों में झगड़ा हो गया. एक छात्र गुट का आरोप है कि कैंटीन में व्रत का खाने के साथ मछली करी भी रखी हुई थी, जिसे वहां से हटवाने को लेकर झगड़ा हुआ.छात्रों के एक गुट का कहना है कि शिवरात्रि के मौके पर 110 छात्रों के व्रत रखने पर हमने पहले ही यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को मेस में व्रत और नॉन वेज खाना अलग-अलग रखने के लिए पहले ही बताया था. लेकिन मेस की कोऑर्डिनेटर ने नॉन वेज और व्रत का खाना एक साथ रख दिया, जिसको हटाने को लेकर झगड़ा हुआ था. इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को दे दी गई है. इधर दूसरे गुट की छात्राओं का कहना है कि ये सभी आरोप गलत हैं. मेस में खाना रखने के लिए एक ही जगह है. इसलिए फिश करी भी बगल में ही रखी थी. लेकिन पहले गुट के छात्र (व्रत रखने वाले) उसे फेंकने के लिए कह रहे थे. जबकि, फिश करी खाने वाले इसका विरोध कर रहे थे
