8:27 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कूड़ा डालने को लेकर हो रहा सत्याग्रह

कूड़ा डालने को लेकर हो रहा सत्याग्रह

रिपोर्ट -(षटवदन शंखधार)

जनसमस्याओं के समाधान को पटपरागंज में कांग्रेस का सत्याग्रह चौदहवें दिन भी जारी रहा जो प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत यादव के नेतृत्व में चल रहा है बार्ड 10 में उझानी पालिका के खाली पड़े एमआरएफ सेंटर के सामने सत्याग्रहियों ने किया प्रदर्शन और कहा कि पटपरागंज में कूड़ा डालना बंद कर खाली पड़े एमआरएफ सेंटर में कूड़ा डाले उझानी नगरपालिका ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि यहां बीमारी फैलेंगी और लोग बीमार होंगे जिसकी जिम्मेदारी कौन लोग आंदोलन जारी रहेगा जब तक यहां से कूड़ा घर नहीं उठेगा |

About Samrat 24

Check Also

उझानी ब्लाक में बाबू जी कल्याण सिंह मैमोरियल मीटिंग हाल का किया उद्घाटन

रिपोर्ट(षट्वदन शंखधार ) बदायूं उझानी ब्लॉक सभागार का नाम बाबू जी कल्याण सिंह मेमोरियल मीटिंग …