8:30 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी ब्लाक में बाबू जी कल्याण सिंह मैमोरियल मीटिंग हाल का किया उद्घाटन

रिपोर्ट(षट्वदन शंखधार )
बदायूं
उझानी ब्लॉक सभागार का नाम बाबू जी कल्याण सिंह मेमोरियल मीटिंग हाल को लोकार्पण बदायूं जिले के भारत सरकार में मंत्री बी0 एल0 वर्मा ने किया | उन्होंने बाबू जी को याद करते हुए कहा कि यह सच्ची श्रद्धांजलि है उनके द्वारा बताए गये मार्ग पर हम सबको चलना चाहिए| बाबू जी एक शिखर पुरुष थे जिन्होंने समाज के लोगों को हमेशा जोड़ा रखा |

राजनीतिज्ञों में वो अपनी अलग पहचान बनाये रखें और अंतिम समय में हम सबको राम मंदिर देकर गये हम सब उनके आभारी हैं | इस कार्यक्रम में बीजेपी के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण ग्राम प्रधान गण क्षेत्र पंचायत सदस्य गण उपस्थित रहे|

About Samrat 24

Check Also

कूड़ा डालने को लेकर हो रहा सत्याग्रह

कूड़ा डालने को लेकर हो रहा सत्याग्रह रिपोर्ट -(षटवदन शंखधार) जनसमस्याओं के समाधान को पटपरागंज …