1:55 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर निकाली गई प्रभात फेरी,शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सुल्तानपुर। अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान दिवस के अवसर पर आज़ाद समाज सेवा समिति द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ।जिसमें शहर की विभिन्न शहीद प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद बस स्टेशन स्थित चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा के समक्ष एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई।गोष्ठी को संबोधित करते हुए संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष शराफत खान ने कहा कि देश की आज़ादी के लिए चंद्रशेखर आज़ाद सहित लाखों ज्ञात-अज्ञात शहीदों ने बलिदान दिया।

वे जाति,धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर एकजुट हुए और देश को स्वतंत्र कराया। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।संस्था के मंत्री गिरीश तिवारी उर्फ बब्लू ने सुझाव दिया कि संस्था के नाम से एक पुस्तकालय की स्थापना की जाए।जहां शहीदों और क्रांतिकारियों से जुड़ी पुस्तकें रखी जाएं। इससे युवा पीढ़ी उनके बलिदान को जान सकेगी और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित होगी।गोष्ठी में रवींद्र तिवारी, सर्वेश सिंह, दिलीप सिंह, बब्लू सिंह प्रधान, ओम प्रकाश गौड़, मोहम्मद अहमद, विजय यादव सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी शहीदों के योगदान पर विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर मकसूद अंसारी, पी. पी. सिंह, अजय सिंह डब्लू, शिवनायक वर्मा, प्रदीप एडवोकेट, दिनेश यादव, अनिल सिंह एडवोकेट, अशोक तिवारी, मसूद अहमद, रोहित सिंह, मफूज अली बब्बन, अब्दुल मन्नान, सुरेश सोनी, किसन चौरसिया, रियासत अली, संतोष गुप्ता, सरदार जे. पी. सिंह, विंध्या प्रसाद यादव, मोहम्मद युनुस (पूर्व सभासद), मास्टर डी. बी. सिंह, विनोद रावत, शैलेन्द्र रावत, रवींद्र बहादुर सिंह, शोहरत अली (पूर्व सभासद), मोनू फौजी, राजीव एडवोकेट समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता