1:55 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस कर रही है लगता ठेले वालों का उत्पीड़न


अयोध्या धाम
रामनगरी में नहीं थम रहा है व्यापारियों का उत्पीड़न,पुलिस का बर्बरता चेहरा लगातार आ रहा है सामने, राम जन्मभूमि के निकास द्वार गेट नंबर 11 के सामने ठेले वाले की सिपाही ने किया निर्मम पिटायी, पुलिस की पिटायी से युवक हाथ में आई गंभीर चोट, रो-रो कर बताई युवक ने आप बीती, मौके पर मौजूद दरोगा ने सिपाही को घटनास्थल से भगाया, मामले की लीपापोती में जुटा ,युवक की हनुमानगढी पर है दुकान, भारी भीड़ की वजह से पिछले 45 दिन से है बंद दुकान,घर का खर्च न चलने की स्थिति में ठेला लेकर आज पहली बार निकाला था युवक, पीड़ित युवक ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप, ₹500 मांगने का लगाया आरोप,पैसा ना देने पर बर्बरता से की गई पिटायी,आरोपी सिपाही का सौरभ चहल बताया जा रहा है नाम, मेला ड्यूटी में आया है सिपाही ,थाना राम जन्मभूमि के कजियाना का मामला।

About Samrat 24

Check Also

रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा

रायबरेली लालगंज थाना क्षेत्र के अन्तरगत सवारियों से भरे थ्री व्हीलर को डम्पर ने ज़ोरदार …