बदांयू 27 फरवरी। बदांयू जिले के थाना बजीरगंज के गांव जुल्हेपुरा में आज सुबह अफ़रा-तफ़री मच गई। दिल्ली पुलिस चोरी के आरोपी प्रदीप पुत्र कल्याण को रिमांड पर लेकर चोरी किए लगभग दस लाख रुपए बरामद करने उसके घर आई। पुलिस को देखते ही आरोपी का पिता घर के पास तालाब में कुद गया। इससे काफी देर अफ़रा-तफ़री का माहौल रहा। बताते हैं कि सूचना पर पहुंचे बजीरगंज एसओ अरविंद कुमार ने समझा-बुझाकर कल्याण को तालाब से निकाला। वही चोरी हुए कुछ रूपये बरामद कर दिल्ली पुलिस आरोपी प्रदीप को लेकर दिल्ली रवाना हो गई।
