1:56 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बजीरगंज में दिल्ली पुलिस को देख चोरी के आरोपी का पिता तालाब में कूदा, हंगामा

बदांयू 27 फरवरी। बदांयू जिले के थाना बजीरगंज के गांव जुल्हेपुरा में आज सुबह अफ़रा-तफ़री मच गई। दिल्ली पुलिस चोरी के आरोपी प्रदीप पुत्र कल्याण को रिमांड पर लेकर चोरी किए लगभग दस लाख रुपए बरामद करने उसके घर आई। पुलिस को देखते ही आरोपी का पिता घर के पास तालाब में कुद गया। इससे काफी देर अफ़रा-तफ़री का माहौल रहा। बताते हैं कि सूचना पर पहुंचे बजीरगंज एसओ अरविंद कुमार ने समझा-बुझाकर कल्याण को तालाब से निकाला। वही चोरी हुए कुछ रूपये बरामद कर दिल्ली पुलिस आरोपी प्रदीप को लेकर दिल्ली रवाना हो गई।

About Samrat 24

Check Also

रायबरेली में हुआ भीषण सड़क हादसा

रायबरेली लालगंज थाना क्षेत्र के अन्तरगत सवारियों से भरे थ्री व्हीलर को डम्पर ने ज़ोरदार …