8:13 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कांग्रेसियों ने चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि मनाई

बदायूँ । जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के प्राइवेट स्टैंड स्थित कैम्प कार्यालय पर महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंद्रशेखर आजाद जी की चित्र पर माल्यार्पण करके देश की आजादी में उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने चंद्रशेखर आजाद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चन्द्रशेखर आजाद भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी स्वतंत्रता सेनानी थे। उनका जन्म 23 जुलाई को हुआ था वे शहीद राम प्रसाद बिस्मिल,सुखदेव राजगुरु व शहीद भगत सिंह सरीखे क्रान्तिकारियों के अनन्यतम साथियों में से थे। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जी ने काकोरी साजिश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जहां उन्होंने ब्रिटिश खजाने से नकदी ले जा रही ट्रेन को लूट लिया। आज़ाद ने आखरी गोली खुद को मारकर आत्महत्या कर ली थी, क्योंकि उन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि पुलिस उन्हें कभी भी जीवित नहीं पकड़ेगी। चंद्रशेखर आजाद जी ने नारा दिया था कि आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे। 27 फरवरी 1931 को प्रयागराज के अल्फ्रेड पार्क में उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लिया था और अपनी बंदूक की आखिरी गोली से खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली थी। चंद्रशेखर आजाद जी की पिस्टल आज भी इलाहाबाद राष्ट्रीय संग्रहालय में रखी हुई है। जिला उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ने चन्द्रशेखर आजाद को याद करते हुए कहा कि 27 फ़रवरी 1931 के दिन चन्द्रशेखर आज़ाद अपने साथी सुखदेव राज के साथ बैठकर विचार–विमर्श कर रहे थे। तभी वहां अंग्रेजों ने उन्हें घेर लिया।

चन्द्रशेखर आजाद ने सुखदेव को तो भगा दिया। और खुद ही अंग्रेजों का अकेले ही सामना करते रहे। अंत में जब अंग्रेजों की एक गोली उनकी जांघ में लगी तो अपनी बंदूक में बची एक गोली को उन्होंने खुद ही मार ली। और अंग्रेजों के हाथों मरने की बजाय खुद ही भारत मां की आन बान शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस महासचिव इगलास हुसैन ने किया।इस अवसर पर शेयर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अकील अहमद, वीरेश, राज यादव, उमेन्द्र, श्याम सिंह, दिनेश गौड़, राजू, बख्तियार, मुज्तहिद, रमेश, श्यामसुंदर आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

हत्या के मामले आरोपी चल रहे कस्बा के शातिर स्मैक तस्कर सराफत हुसैन का कुड़की वारंट उसके मकान पर चस्पा किया

फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को हत्या के मामले आरोपी चल रहे कस्बा के शातिर स्मैक तस्कर …