8:20 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली विधानसभा सत्र: AAP विधायकों को रोका, आतिशी ने किया विरोध प्रदर्शन

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन बड़ा राजनीतिक विवाद देखने को मिला। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को विधानसभा में प्रवेश से रोक दिया गया, जिसके विरोध में नेता विपक्ष आतिशी के नेतृत्व में AAP विधायकों ने विधानसभा परिसर के बाहर ‘जय भीम’ के पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। आतिशी ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए कहा कि देश के इतिहास में पहली बार विधायकों को सदन में जाने से रोका गया है। फिलहाल सदन में AAP के केवल एक विधायक, अमानतुल्लाह खान, मौजूद हैं।

मंत्री प्रवेश वर्मा का बयान: शीशमहल की होगी जांच

इस बीच, दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि शीशमहल की जांच कराई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि पिछली सरकार की लापरवाही के कारण कई परियोजनाओं की लागत दोगुनी हो गई है। साथ ही, उन्होंने कहा कि सदन में 2000 करोड़ रुपए के कथित शराब नीति घोटाले पर चर्चा होगी।

CAG रिपोर्ट पर चर्चा और डिप्टी स्पीकर का चुनाव
विधानसभा में आज CAG से जुड़ी कुछ अहम रिपोर्टें पेश की जा सकती हैं, जिनमें शराब नीति पर रिपोर्ट भी शामिल है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विधानसभा के डिप्टी स्पीकर पद के लिए भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी।

PAC करेगी शराब नीति घोटाले की जांच

इससे पहले, 25 फरवरी को विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट में कहा गया कि AAP सरकार की गलत शराब नीति के कारण 2002 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इसके बाद, विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले की जांच के लिए 12-14 सदस्यों वाली पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) गठित करने की घोषणा की थी। PAC की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About Samrat 24

Check Also

होली और रमजान को लेकर थाने में हुई पीस कमेटी की मीटिंग

फतेहगंज पश्चिमी ,- थाना परिसर में सीओ हाइवे निलेश मिश्रा ने होली और रमजान के …