8:13 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सेवानिवृत्ति जीवन का अंत नहीं, एक नयी शुरुआत : फात्मा रजा

सेवानिवृत्ति जीवन का अंत नहीं,एक नयी शुरुआत : फात्मा रजा
सेवानिवृत्त कर्मचारियों को
सेवानिवृत्त कर्मचारी का शॉल, स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान
4 लाख 56 हजार 810 सौ पांच रुपये का भुगतान किया।
बदायूं । नगर पालिका परिषद में सेवानिवृत समारोह कार्यक्रम नगर पालिका के रज़ा हॉल में पालिका अध्यक्ष फात्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सेवानिवृत हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जायरा बेगम को 4 लाख 56 हजार 810 रुपये का भुगतान किया गया।पालिका अध्यक्ष ने फूलमाला एवं शाल उड़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष फात्मा रजा ने सेवानिवृत्ति जीवन का अंत नहीं, एक नयी शुरुआत है।

अपने परिवार व दोस्तों के साथ अपने अनुभवों को साझा करें। शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए तनावमुक्त रहें। योग का सहारा लें । हमेशा खुश रहें। समारोह में सेवाकाल में पालिका से मिले अनुभवों को एक-दूसरे से साझा किया। साथ ही पालिका की सेवा से मिले सम्मान से गौरान्वित महसूस किया।
इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक खालिद अली, निर्माण लिपिक सचिन सवसेना, नवैद इकबाल गनी, सूर्य प्रकाश सक्सेना, रजनेश चन्द्र, इमरान, गजेन्द्र आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

हत्या के मामले आरोपी चल रहे कस्बा के शातिर स्मैक तस्कर सराफत हुसैन का कुड़की वारंट उसके मकान पर चस्पा किया

फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को हत्या के मामले आरोपी चल रहे कस्बा के शातिर स्मैक तस्कर …