बिसौली। कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर मई में गुरुवार को जल जीवन मिशन के तहत निर्मित पानी की टंकी पर पेंटिंग करते समय एक मजदूर की मौत हो गई।
जनपद हरदोई निवासी ब्रह्मपाल 45 वर्ष टंकी पर पेंट कर रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ऊपर से नीचे गिर गया। साथी मजदूरों ने उसे तुरंत सीएचसी पहुंचाया, जहां उपस्थित डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
