गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम के खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के भांगरौला गांव में दहेज को लेकर हुए विवाद के कारण एक शादी रद्द हो गई। मंगलवार रात दो बजे तक दूल्हे और बारात के समारोह स्थल पर न पहुंचने से नाराज दुल्हन पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद दुल्हन पक्ष ने बारात को 15 घंटे तक रोके रखा और दहेज में दिया गया सामान वापस करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार, जुडोला से बारात आई थी, लेकिन देर रात तक भी वर पक्ष दुल्हन के घर नहीं पहुंचा। इससे नाराज होकर लड़की वालों ने शादी तोड़ दी और वर पक्ष से उनके द्वारा दिया गया सारा सामान लौटाने की शर्त रखी।
पंचायत के बाद हुआ समझौता
23 फरवरी को लड़की पक्ष ने दूल्हे को ब्रेजा कार दी थी, जिसे वापस लेने की मांग की गई। इस मामले को लेकर भांगरौला गांव में पंचायत हुई, जिसमें दोनों पक्षों के बीच लिखित समझौता कराया गया। खेड़कीदौला थाना पुलिस की मौजूदगी में समझौता होने के बाद बारातियों को वापस भेज दिया गया।