बेंगलुरु। कर्नाटक में इडली बनाने के लिए प्लास्टिक शीट के अवैध इस्तेमाल का बड़ा खुलासा हुआ है। राज्यभर के 52 होटलों में इडली पकाने के दौरान पॉलीथीन शीट का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिससे लोगों की सेहत को गंभीर खतरा हो सकता है। कर्नाटक खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए इन होटलों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने गुरुवार को इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के संपर्क में आने से खाने में हानिकारक रसायन घुल सकते हैं, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
