8:27 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मन्नूनगर चौराहे पर मुख्य सचेतक लोकसभा, सांसद धर्मेंद्र यादव ने गोमती करन कोल्ड स्टोरेज का वैदिक मंत्रोचार के बीच फीता काटकर शुभारंभ किया

बिसौली। मन्नूनगर चौराहे पर मुख्य सचेतक लोकसभा, सांसद धर्मेंद्र यादव ने गोमती करन कोल्ड स्टोरेज का वैदिक मंत्रोचार के बीच फीता काटकर शुभारंभ किया। वही कोल्ड स्टोर में आलू भंडारण के लिए लाने वाले किसानों को सांसद एवं एड. राहुल यादव भीष्म ने सम्मानित किया।

गुरुवार को गजराज सिंह यादव के गोमती करन कोल्ड स्टोरेज के उद्घाटन के बाद किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए समाजवादी सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार असफल हो चुकी है। वह अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है। लेकिन सच्चाई जमीन पर नदारत है। भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है। हमारे देश की सभ्यता गंगा जमुनी तहजीब वाली है। भाजपाइयों के नारों से यूपी की जनता पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। सांसद धर्मेंद्र यादव ने योगी जी पर टिका प्यार करते हुए कहा कि वह नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन “पीडीए” ( पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक ) लोकसभा चुनाव की तरह एकजुट रहेगा और बंटने वाला नहीं है। किसान सम्मेलन को पूर्व मंत्री आबिद रजा, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह, पूर्व मंत्री भूपेंद्र दद्दा, पूर्व विधायक आर.के. शर्मा, काजी रिजवान आदि ने संबोधित किया।

सम्मेलन में क्षेत्र के उन्नत किसान विनोद कुमार, सुमित मिश्रा, शिवा यादव आदि किसानों को मुख्य अतिथि सांसद धर्मेंद्र यादव शीतगृह स्वामी गजराज सिंह यादव एवं एडवोकेट राहुल यादव भीष्म ने तोहफे देकर सम्मानित किया। अंत में आए हुए सभी अतिथियों का राहुल यादव भीष्म ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख रामवीर सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन मेहरबान खां, पूर्व प्रमुख खजाना देवी, डा. आस मोहम्मद, ताहिर मियां, देशराज सिंह यादव, अनवर खान सैदपुर, शशांक यादव, काजी शाहनवाज खान, हाफिज इरफान, चंद्रभान जाटव, शब्बीर खान, बलवीर यादव, अय्यूब खान, डॉक्टर शारिक, जमाल, ओमवीर यादव, फरहत अली आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

बदांयू में प्रसूताओं के खाने में कटौती, नहीं मिल रहा संपूर्ण पौष्टिक आहार

बदांयू 2 मार्च।गर्भवती महिलाओं को पोषण मिले, इसको लेकर सरकार द्वारा गर्भावस्था से लेकर प्रसव …