दि किसान सहकारी चीनी मिल शेखूपुर शुक्रवार को प्रातः नौ बजे से वायलर में तकनीकी खराबी आने के कारण बंद हो गई है जबकि मिल द्बारा 28 फरवरी को बंद होने का नोटिस जारी कर दिया गया
गन्ना किसानों के मुताबिक अभी किसानों के खेतो में दस प्रतिशत गन्ना की फसल खेतों खडी हुई जिले सभी गन्ना मिल बंद हो चुके है
