रिपोर्ट (षट्वदन शंखधार)
बदायूं शहर में इंदिरा चौक पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बाइक सवारों ने की मारपीट की |बताया जा रहा है कि रोजाना कि इंदिरा चौक पर ट्रैफिक पुलिस वाहनों के चालन काट रही थी ऐसे में दो युवक बिना हैल्मेट लगाये मोटरसाइकिल दौड़ा रहे थे ट्रैफिक पुलिस ने उनको रोककर जानकारी लेनी चाहिए तभी उस पर सवार फैजान और फिरोज ने गाली-गलौच शुरू कर दिया |
ट्रैफिक पुलिस के जवान अवनीश से बदतमीजी से बात करने लगा और धक्का मुक्की करने लगा उन्होंने तत्काल सूचना सिविल लाइंस पुलिस की दी जिसने मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया फिर घटना वीडियो वायरल होने के बाद बाइक सवार फैजान और फिरोज पर ट्रैफिक सिपाही अवनीश ने मुकदमा दर्ज करा दिया है