नरैनी (बदायूं)। सहसवान-बिसौली मार्ग पर बुधवार को एक तेज रफ्तार डीसीएम (मालवाहक वाहन) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में डीसीएम में सवार चार मजदूरों को मामूली चोटें आईं, जबकि उसी समय स्कूल से लौट रहे दो स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए।

रिपोर्ट (षट्वदन शंखधार) बदायूं:युवा दिलों की धड़कन सांसद आजमगढ़ धर्मेंद्र यादव मुख्य सचेतक / सांसद …