बदायूं (दातागंज)।दातागंज कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की जान चली गई। घटना सराय डहरपुर पुलिया के पास देर शाम हुई, जब फिरोजपुरबझा निवासी आकाश (पुत्र सत्यपाल) अपनी बाइक से मूसाझाग के सराय पिपरिया जा रहा था।
राहगीरों के मुताबिक, सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने आकाश की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आकाश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।