मेरठ। शुक्रवार सुबह मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में BSF जवान की मौत हो गई। हादसा सकौती-जीतपुर-नंगली मार्ग पर हुआ, जब जवान अपने दोस्त से मिलने मेरठ आया था।
ओवरलोड गन्ने की चपेट में आने से हुआ हादसा*
गुरुवार रात हुई बारिश के कारण सड़क किनारे मिट्टी गीली थी। शेंकी बुलेट पर सवार होकर वापस लौट रहा था, तभी ट्रॉली से बाहर लटक रहे गन्ने से टकराकर बाइक से गिर पड़ा। गिरते ही उसका सिर ट्रैक्टर-ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया।
हेलमेट भी नहीं बचा सका जान
ट्रॉली में ओवरलोड गन्ना होने के कारण टक्कर इतनी भीषण थी कि जवान का सिर हेलमेट के अंदर ही पूरी तरह कुचल गया। हेलमेट के भीतर लोथड़े चिपक गए, जिससे मौके पर ही जवान की मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम, पुलिस कर रही जांच
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। BSF जवान की इस दर्दनाक मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है।