8:22 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

आगरा में आईटी कंपनी के मैनेजर ने की आत्महत्या, पत्नी पर उत्पीड़न के लगाए गंभीर आरोप

आगरा। डिफेंस कॉलोनी में आईटी कंपनी के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक भावुक वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, इलाके में मची सनसनी
मानव शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वीडियो में उन्होंने अपने जीवन की परेशानियों का जिक्र किया और अपनी मौत के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराया।

बेंगलुरु सुसाइड केस से जोड़ा जा रहा मामला
यह घटना हाल ही में बेंगलुरु में हुए अतुल सुभाष सुसाइड केस से मिलती-जुलती बताई जा रही है, जहां एक युवक ने पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस जांच में जुटी, परिजनों से हो रही पूछताछ
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और मानव शर्मा के परिजनों और पत्नी से पूछताछ कर रही है।

इस घटना ने समाज में वैवाहिक तनाव और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर बहस छेड़ दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बिसोली में पानी के ओवरहेंड टेंक से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत

बदांयू 27 फरवरी। बदांयू जिले के कस्बा बिसोली के गांव मोहम्मदपुर मई में आज सुबह …