8:25 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कानपुर में ढाबे का शर्मनाक सच: नाले के पानी से गूंथा आटा, वीडियो वायरल होने पर मुकदमा दर्ज

कानपुर। सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कानपुर के एक ढाबे पर नाले के पानी से आटा गूंथकर रोटियां बनाई जा रही हैं। इसके बाद यही रोटियां यात्रियों और श्रद्धालुओं को परोसी गईं।

महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु भी खाते थे यहां खाना
यह ढाबा प्रयागराज जाने वाले हाईवे पर स्थित है, जहां बड़ी संख्या में यात्री और महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालु रुककर भोजन करते हैं। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य और सफाई को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

यात्री ने बनाई वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

ढाबे पर रुके एक यात्री ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि यह वीडियो 11 फरवरी का है, जब महाकुंभ जाने वालों की भारी भीड़ थी।

सख्त कार्रवाई की मांग

यह घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में आक्रोश है। पुलिस और प्रशासन से ढाबे पर कड़ी कार्रवाई करने और खाद्य सुरक्षा मानकों की जांच कराने की मांग की जा रही है

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बिसोली में पानी के ओवरहेंड टेंक से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत

बदांयू 27 फरवरी। बदांयू जिले के कस्बा बिसोली के गांव मोहम्मदपुर मई में आज सुबह …