8:25 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूं में गायब हुई तीन लड़कियों में से दो लड़कियों को दातागंज पुलिस ने किया बरामद

संवाददाता अभिषेक वर्मा

बदायूँ /यूपी : यूपी के बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गण्डाह से सोमवार को तीन किशोरियां लापता हो गईं। खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। हर कोई लड़कियों की चिंता में है। इस मामले की जानकारी पुलिस को मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दातागंज फौरन पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए । परिजनों के अनुसार लड़कियां घर से यह कहकर निकली थी कि वे गोबर के उपले बनाने जा रही हैं लेकिन नहीं लौटीं।

उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी के के तिवारी और थाना प्रभारी ने गांव का दौरा किया और उस स्थान का निरीक्षण किया जहां लड़कियों को आखिरी बार देखा गया। वही कोतवाली दातागंज पुलिस द्वारा तीन लड़कियों में से दो को बरामद कर लिया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी दातागंज के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक दातागंज गौरव बिश्नोई पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरोध चलाए जा रहे हैं अभियान के उच्चस्तर सुरागरसी, पतारसी व सीसीटीवी फुटेज बरेली बस स्टैंड दिल्ली बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन आदि संभावित स्थान पर करीब 90 सीसीटीवी कैमरे की चेक किए गये व संदीप मोबाइल नंबरों की सीडीआर लोकेशन व मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई की कोतवाली दातागंज पुलिस टीम के द्वारा दिन शुक्रवार को कोतवाली स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 72/25 धारा 137(2) 87 BNS से संबधित अपह्ता पायल पुत्री सुनील निवासी ग्राम गण्डाह उम्र करीब 16 वर्ष , मोनी पुत्री नत्थू सिंह निवासी ग्राम गण्डाह उम्र करीब 16 वर्ष को रोडवेज बस स्टैंड दातागंज बद्दी ( हिमाचल प्रदेश) से बरामद कर कोतवाली लाकर
दोनों को दाखिल किया। दाखिल के बाद दातागंज पुलिस विधिक कार्यवाही अमल में ला रही है। पुलिस से जनकारी से जानकारी के मुताबिक पता चला कि दिनांक 23 2 2025 को करीब 3 बजें 16 वर्षीय पायल पुत्री सुनील कुमार व मोनी पुत्री नत्थू सिंह उम्र 16 वर्ष व अंजली पुत्री गुड्डू निवासी उम्र 16 बर्ष निवासी गण्डाह कोतवाली दातागंज गांव के बाहर कण्डा पाथने गईं थी पायल की हाई स्कूल की परीक्षा थी। परीक्षा से बचने के कारण अपनी सहेली अंजली व मोनी के साथ लेकर दिल्ली चली गई थी। जब इनके पास खर्च के लिए रुपए नहीं बचे तो तीनों लड़कियां वापस बदायूं आ गई जहां रेलवे स्टेशन बदायूं चली गयी । बदायूं से ट्रेन कासगंज चली गयी । और वहां से बरेली चली गई वही तीसरी लड़की अंजलि बरेली से शाहजहांपुर चली गयी । और काम की तलाश में पायल और अंजली दोनों बद्दी हिमाचल प्रदेश चली गयी। उपरोक्त लड़कियों की बारामदी हेतु पुलिस भी जिला बद्दी हिमाचल प्रदेश पहुंची और काफी खोजबीन करने के बाद पायल मोनी दोनों लड़कियों को रोडवेज बस स्टैंड बद्दी हिमाचल प्रदेश से प्रभारी निरीक्षक की दातागंज पुलिस टीम ने सकुशल बरामद किया।प्रभारी इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई द्वारा पूछताछ करने पर दोनों बरामद लड़कियों ने बताया कि हम तीनों लड़कियां गांव के बाहर कण्डा पाथने गयी थी पायल की हाई स्कूल परीक्षा थी परीक्षा से बचने के कारण अपनी सहेली अंजली मोनी पायल तीनो दिल्ली चले गए थे जो हमारे पास खर्च के लिए रुपए नहीं बचे तो तीनों लड़कियों वापस आ गई परंतु घर वालों के डर की वजह से रेलवे स्टेशन बदायूं चले गयी बदायूं ट्रेन से कासगंज चली गयी और वहां से बरेली चले गयी तथा तीसरी लड़की सहेली अंजलि बरेली से शाहजहांपुर चली गई, काम की तलाश में हम दोनों बद्दी हिमाचल प्रदेश चले गए थे,हम दोनों ने बद्दी हिमाचल प्रदेश रेलवे स्टेशन के पास तीन हजार रूपए में किराये पर कमरा लिया था। जहाँ हम दोनों को बद्दी हिमाचल प्रदेश रेलवे स्टेशन से दातागंज पुलिस कोतवाली दातागंज ले आई। प्रभारी निरीक्षक दातागंज गौरव बिश्नोई द्वारा बनाई गई पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार , कांस्टेबल अंकुर कुमार, महिला कांस्टेबल पिंकी रही। प्रभारी निरीक्षक गौरव बिश्नोई दातागंज से हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा द्वारा वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि तीसरी लड़की अंजली को जल्दी बरामद कर लिया जाएगा। इन दोनों का मेडिकल कराया जा रहा है उसके बाद परिवार को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

बिसोली में पानी के ओवरहेंड टेंक से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत

बदांयू 27 फरवरी। बदांयू जिले के कस्बा बिसोली के गांव मोहम्मदपुर मई में आज सुबह …