8:13 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

रोटरी एवं इनरव्हील क्लब बिसौली द्वारा स्व. कमला देवी एवं स्व. लाला ओंकार नाथ अग्रवाल की स्मृति में 16 वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 2 मार्च को किया जाएगा

बिसौली। रोटरी एवं इनरव्हील क्लब बिसौली द्वारा स्व. कमला देवी एवं स्व. लाला ओंकार नाथ अग्रवाल की स्मृति में 16 वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 2 मार्च को किया जाएगा। शिविर सुबह 9 बजे से सायं 3 : 30 बजे तक चलेगा। रविवार 2 मार्च को आयोजित मेगा रक्तदान शिविर के लिए रोटरी दिनेश मधु हॉस्पिटल के चेयरमैन रवि प्रकाश अग्रवाल एवं आयोजन विजय कुमार अग्रवाल ने रक्तदान करने के लिए युवाओं और इच्छुक नागरिकों से अपील की है, कि वह अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान करें।

About Samrat 24

Check Also

हत्या के मामले आरोपी चल रहे कस्बा के शातिर स्मैक तस्कर सराफत हुसैन का कुड़की वारंट उसके मकान पर चस्पा किया

फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को हत्या के मामले आरोपी चल रहे कस्बा के शातिर स्मैक तस्कर …