रिपोर्ट
(षट्वदन शंखधार)
उत्तर प्रदेश: बरेली में PAC सिपाही रवि कुमार ने अपनी पत्नी मीनू उर्फ मीना की हत्या के लिए 3 लाख रुपए की सुपारी दी। हत्या की साजिश में एंबुलेंसकर्मी जतिन को शामिल किया गया, जिसने मीनू के गले में 7 जहरीले इंजेक्शन लगाए, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि रवि की एक गर्लफ्रेंड थी, जिसके लिए उसने पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। हत्या के बाद पुलिस ने रवि और जतिन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।